झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. कथित टेंडर घोटाले को लेकर साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी जारी है. यह जानकारी सूत्रों ने दी. सूत्रों का दावा है कि ईडी की इस कार्रवाई में उनके साथ केंद्रीय बलों के जवान भी हैं.
BJP सांसद ने कसा तंज
ED की रेड पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, ” पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया, उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं. पंकज भाग नहीं पाया? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई, बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था, मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है.”
जांच से डरने वाले नहीं
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा था कि वो ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं. वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं.
