रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के परिजनों के ठिकानो पर ED का छापा ,मायके और “लूट माया” के ठिकानो में ED

0
15

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्यवाही लगातार जारी है | सूर्यकांत तिवारी के साथ गैर कानूनी कारोबार करने वाले अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के ठिकानो पर लगातार छापेमारी चल रही है|आज ED की टीम ने गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर में दबिश दी | उनके भाई के ठिकानो पर भी ED की टीम डटी हुई हैं |

बताया जा रहा है कि CRPF के दस्ते के साथ जारी इस कार्यवाही में पाण्डुका इलाके में रानू साहू के ठिकानो पर ED की आधा दर्जन टीम डटी हुई है | सूत्रों के मुताबिक रानू साहू  लिए अवैध वसूली और लेन-देन के मामलो में कुख्यात “लूट माया “नामक एक महिला अफसर के बयानों को तस्दीक करने के लिए भी ED की टीम भ्रष्टाचारियो की दहलीज में दस्तक दे रही है |  

यह भी बताया जाता है कि कलेक्टर रानू साहू के चचेरे भाई और कांग्रेसी नेता शैलेन्द्र साहू के यहां भी ED की टीम मौजूद है|और यहाँ भी ED की टीम कार्यवाही कर रही है |