CG News:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रायपुर दुर्ग, भिलाई और धमतरी में छापेमार कार्रवाई जारी

0
27

दिल्ली / रायपुर: सोमवार सुबह होते ही ईडी ने छत्तीसगढ़ में लगभग आधा दर्जन उन कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। जो पहले से कोल खनन परिवहन घोटाले के दायरे में थे। छापेमारी से पूर्व कुछ नेताओं से ईडी पूछताछ में भी जुटी थी। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कोल खनन घोटाले की रकम का तयशुदा हिस्सा इन नेताओं की तिजोरी में भी जाता था। जानकारी के मुताबिक आज तड़के राज्य से बाहर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियों में सवार ईडी की टीम ने अचानक कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कांग्रेस के लिए चंदा उगाने और कई सरकारी ठेकों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले रामगोपाल अग्रवाल के रायपुर और धमतरी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है,जबकि कांग्रेस नेता विनोद तिवारी,कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव और सनी अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की छापे मार कार्रवाई की खबरें रही है।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि रामगोपाल अग्रवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए लगभग 40 करोड़ की चंदा वसूली अभियान में किसी परवीन शुक्ला नामक शख्स के साथ चंदा वसूली में व्यस्त थे। इस बीच ईडी से उनका आमना सामना हुआ है। फिलहाल केंद्रीय बलो की तैनाती के साथ ही कॉन्ग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही जारी है।