ED Raid:छत्तीसगढ़ के आईटी ऑफिस “चिप्स” में ED का छापा,देंखे ताजा तस्वीरें

0
18

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आईटी मुख्यालय चिप्स में ED ने छापा मारा है | रायपुर के सिविल लाइन इलाके में पुलिस कंट्रोल रूम से सटे चिप्स के दफ्तर में छापेमारी से हड़कंप मच गया है | सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई ने कई ऐसे राज़ खोले है ,जो सरकार के गले की फ़ांस साबित हो रहे है |

ताजा जानकारी के मुताबिक CRPF की मौजूदगी में ED की लगभग 5 टीम चिप्स मुख्यालय में दाखिल हुई है | इस टीम में कई IT के जानकार अफसर भी शामिल बताए जाते है | सूत्रों के मुताबिक छापे की आशंका के चलते 4 दिन पहले ही चिप्स दफ्तर में कई कम्पूटरो की अदला-बदली का नजारा देखा गया था |