छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ED का छापा, लपेटे में पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल, नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप…

0
30

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ED की छापेमारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निर्देशालय की एक टीम ने यहाँ दस्तक देकर तलाशी शुरू की है। मामला विभिन्न घोटालों से प्राप्त रकम के जरिये राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन और नेतागिरी चमकाने से जुड़ा बताया जाता है। सूत्र तस्दीक करते है कि ED की टीम ने मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दबिश दी है। यहाँ दाखिल होते ही ED ने विभिन्न कक्षों में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अपना परिचय देते हुए कार्यवाही से अवगत कराया है। ED को घोटाले की रकम से उपकृत होने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुराग हाथ लगे है। इसमे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता सामने आने के बाद एजेंसियों ने वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया है। हालांकि ED और कांग्रेस की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

उधर एक जानकारी के मुताबिक ED की टीम आबकारी घोटाले की विवेचना से जुड़े प्रकरण को लेकर राजीव भवन पहुंची थी। बताते है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जुड़े प्रकरण को लेकर ED ने अपनी कार्यवाही शुरू की है। इस दौरान सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण से जुड़े तथ्य संकलित किये जाने को लेकर ED द्वारा समन जारी किये जाने की जानकारी मिली है। सूत्र यह भी तस्दीक करते है कि ED का नोटिस नामजद ना होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए जारी किया गया है। इसकी तामीली के लिए ED की टीम रायपुर के शंकर नगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी। कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद एक नेता ने किसी भी तरह की छापेमारी से इंकार करते हुए ED के द्वारा सिर्फ समन तामीली की जानकारी दी है।