रायपुर ; – छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दर्जन भर से ज्यादा ठिकानो पर छापेमारी की है। इनमे राज्य सरकार की कृषि योजनाओं से जुड़े बीज निगम और उसके चर्चित कारोबारियों के ठिकाने भी शामिल है। आज तड़के इन ठिकानों पर दबिश के बाद सीजर कार्यवाही जारी है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के शंकर नगर स्थित इलाके में खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर – दफ्तर में छापा पड़ा है। जबकि फर्टिलाइजर एवं अन्य सरकारी सप्लाई से जुड़े लॉ विस्टा कॉलोनी में निवासरत अन्य दो कारोबारियों के आवास में भी जांच – पड़ताल चल रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि कृषि उपकरण और पेस्टिसाइड्स सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के ठिकानों पर डटी ED की टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं। इसके अलावा दुर्ग-भिलाई में भी पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के विश्वासपात्र कुछ चुनिंदा कारोबारियों के ठिकानों में दबिश की जानकारी सामने आई है। बिलासपुर में भी ED की टीम मौजूद बताई जाती है। हालांकि ईडी की ओर से ताजा कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि बताया जा रहा है कि कृषि योजनाओं में गड़बड़ी, बेजा लाभ के मद्दे नजर कृषि और DMF सप्लाई से जुड़े कारोबारियों के खिलाफ ED ने नई मुहीम छेड़ी है।
