ED Raid On Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली-यूपी समेत 11 जगहों पर कार्रवाई जारी

0
10

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के 11 ठिकानों पर चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी मुख्तार के सीए और परिजनों समेत कुछ सहयोगियों के यहां हो रही है. गाजीपुर के मुहम्म्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर पर लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची है. इसके अलावा टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां, सोना व्यवसायी विक्रम अग्रहरि और प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां भी छापेमारी हुई है. गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और मुस्ताक खान मुख्तार अंसारी के करीबी हैं . ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी के आवास को घेर लिया है.