
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार, 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने स्पेक्ट्रम इंफ्रासर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 4.18 करोड़ रुपये मूल्य की छह अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। यह कंपनी पूर्व सांसद अतुल राय और दिवंगत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी जितेंद्र सपरा से जुड़ी बताई जा रही है।
ED के अनुसार, जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें नई दिल्ली स्थित एक आलीशान आवासीय अपार्टमेंट, वाराणसी में तीन आवासीय भूखंड और गाजीपुर की दो कृषि भूमि शामिल हैं। यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है, क्योंकि ED को शक है कि ये संपत्तियां आपराधिक आय से अर्जित की गई हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि स्पेक्ट्रम इंफ्रासर्विसेज का संचालन मुख्तार अंसारी और अतुल राय के नेटवर्क से जुड़ी अवैध गतिविधियों की आय को वैध बनाने के लिए किया जा रहा था। इस कंपनी की स्थापना ऐसे वक्त हुई जब मुख्तार अंसारी का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों में जमीन कब्जा, रंगदारी और अवैध कारोबार में सक्रिय था। जितेंद्र सपरा को इस नेटवर्क का प्रमुख फाइनेंसर माना जाता है।
अब तक ED ने कंपनी की संपत्तियां कुर्क कर मनी ट्रेल की जांच तेज कर दी है। इसके अलावा, जितेंद्र सपरा और अतुल राय की वित्तीय गतिविधियों की भी गहन पड़ताल जारी है। उनके अन्य अवैध संपत्तियों को भी जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
अतुल राय, जो बसपा के टिकट पर घोसी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, पहले भी आपराधिक मामलों में सुर्खियों में रहे हैं। वहीं, मुख्तार अंसारी पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक प्रभावशाली रहे, जिनका पिछले साल जेल में निधन हो गया था। जांच एजेंसियां अब उनके करीबी सहयोगियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।