छत्तीसगढ़ में ED और इंकम टैक्स की टीम आई और गई, 5 दिन तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लिया जायजा, किसी बड़े तूफान के आने के संकेत

0
5

रायपुर / रायपुर में 5 दिनों तक इंकम टैक्स और ED के दर्जन भर से ज्यादा अफसर डेरा डाले रहे | इन अफसरों ने राजनीति और प्रशासन में दखलंदाजी रखने वाले कुछ कारोबारियों के चार्टेड अकॉउंटेड से मुलाकात कर लेखा जोखा लिया है | यही नहीं कुछ स्थानीय अधिकारियों से भी जानकारी इकट्ठा किये जाने की खबर है | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ED और आयकर की टीम में शामिल अफसर अलग – अलग होटलों में रुके थे | उनकी आवाजाही की खबर किसी को कानों कान ना थी | लेकिन दस्तावेजों की प्रमाणिकता को लेकर हाथ पैर मार रहे एक चार्टड अकॉउंटेड के कर्मचारी के मुँह से निकली जुबान ने इस खबर को चर्चा में ला लिया |

बताया जा रहा है कि रायपुर में 2 दिनों तक इस टीम ने कुछ प्रकरणों को खंगाला | इसके बाद कुछ अफसरों ने दुर्ग और बिलासपुर का दौरा भी किया | आमतौर पर दिल्ली ED – आयकर की टीम का रायपुर आना सामान्य नहीं माना जाता है | दरअसल दोनों ही एजेंसियों के दफ्तर यहाँ मौजूद है | इसलिए माना जा रहा है कि यह टीम किसी खास प्रयोजन से यहाँ पहुंची थी | सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस टीम के कुछ सदस्य मंगलवार को दिल्ली -मुंबई लौटे है | खबर है कि कुछ सदस्यों ने अभी भी होटलों में डेरा डाला हुआ है |

ये भी पढ़े : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या, सीबीआई जाँच के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला