2200 करोड़ के शराब घोटाले में ED और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने, कवासी लखमा के खिलाफ साक्ष्य मिलने वाले ईडी की ट्वीट पर कांग्रेसी नेता का आरोप- लोगों को बदनाम करने का काम कर रही एजेंसी, चालान पेश कर बताएं क्या साक्ष्य मिला…

0
52

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ के शराब घोटाले में धड़ पकड़ की आशंका के चलते एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल ने नया राग अलापा है। दरअसल, कांग्रेसी राज के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ घोटाले के महत्वपूर्ण साक्ष्यों को लेकर ED के ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। ईडी ने सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में कहा है कि लखमा द्वारा किए गए नगदी लेन-देन के सबूत हासिल हुए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके साथ सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी (Proof Of Cash) के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड है। उधर शराब घोटाले में लंबे समय से चुप्पी साधे रहे बघेल ने अपने तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बचाव में एक बयान दिया है। इसे ED को उनका जवाब माना जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल ने एजेंसियाें पर देश में लोगों को प्रताड़ित और बदनाम करने का आरोप लगाया है. एक बयान में बघेल ने कहा, ये सिर्फ लोगों को बदनाम करते हैं. पूरे देश में ये एजेंसी यही काम कर रही. अभी तक चालान ही प्रस्तुत नहीं कर पाए. चालान प्रस्तुत कर बताएं कि क्या साक्ष्य मिला है। 

उधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज गुरुवार को भी ED दफ्तर से दूरी बनाये रखी। पूर्व के भांति आज भी ED दफ्तर में शराब घोटाले की पूछताछ को लेकर गहमा-गहमी देखी गई। हालाँकि पूर्व मंत्री और उनके संगी-साथी आज भी पेश नहीं हुए। लखमा ने ED के दो नोटिसों के बावजूद उपस्थिति दर्ज नहीं कराने के बाद एक बयान सामने आया है, इसमें उन्होंने कानून के पालन की बात कही है।

इस मामले को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं कानून को मानता हूं, मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप लगाए गए हैं उनका कल ईडी को जवाब देंगे। दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी ED को देंगे। उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि लखमा पूरी तैयारी के साथ शुक्रवार को ED दफ्तर में दस्तक दे सकते है। कवासी लखमा वर्तमान में कोंटा विधानसभा से कांग्रेसी विधायक है। जबकि उनके पुत्र जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद पर है। एक जानकारी के मुताबिक लखमा और उनके परिजनों के अलावा ED ने लगभग आधा दर्जन लोगों को तलब किया है।