Site icon News Today Chhattisgarh

ED Action in Delhi Excise Policy Case : दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद के 35 ठिकानों पर ED रेड, शराब लॉबी पर दबिश से चीखे केजरीवाल , बोले- ऐसे कैसे होगी तरक्की

दिल्ली : दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम 35 जगहों पर छापेमारी – तलाशी अभियान चला रही है. ईडी की टीम आज सुबह से दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में छापेमारी कर रही है. उधर ED एक्शन की खबर लगते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की चीखे निकल गई | उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे होगी तरक्की , केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोला | इसके बाद उनके विरोधियो ने पलटवार कर पूछा , तो क्या शराब घोटाले से होगी तरक्की ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ईडी की ताजा कार्रवाई पर सवाल उठाया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा, ”500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

मामले को लेकर ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गई, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया था, लाइसेंस फीस माफ या कम किया गई और एल -1 लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी के बिना बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 35 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है |

ईडी ने पिछले 16 सितंबर को 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले 6 सितंबर को भी कई राज्यों के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे. वहीं, मामले के एक आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन रणनीतिकार विजय नायर को दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट 20 अक्टूबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा जा चुका है.

 दिल्ली की 2021-22 की आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली पंजाब और हैदराबाद की करीब 3 दर्जन जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली के जोरबाग के एक शराब वितरक और इंडो स्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी की बाद से छापेमारी में तेजी आई है |

समीर महेंद्रू को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था | कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर आरोपी हैं. इसके अलावा भी आरोपियों की लंबी लंबी लिस्ट है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है. 

Exit mobile version