सनकी आशिक : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो भड़क उठा प्रेमी, घर में घुसकर उठाया ये खौफनाक कदम, भाई के शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
9

पिथौरागढ़ /  लड़की के प्यार में पागल एक आशिक को अपनी माशूका का इनकार इतना बुरा लगा कि उसने उसकी हत्या की योजना बना डाली |  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है |  यहां बीए में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसके प्रेमी ने चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया |  वजह सिर्फ इतनी थी कि प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था |  इससे दीवाना इस कदर भड़क गया कि लड़की के कमरे जाकर उस पर चाकू से एक नहीं, बल्कि कई वार कर डाले | 

पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए 4 साल पहले दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे में प्यार में तब्दील हो गई |  बीते दिनों प्रेमी युवक बागेश्वर से पिथौरागढ़ पहुंचा और उसने प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की ने ठुकरा दिया |  शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिए जाने से  प्रेमी इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया |  उसने एक के बाद एक 3 हमले कर गर्लफ्रेंड को जख्मी कर दिया | 

बताया जा रहा है कि दोनों अक्सर मोबाइल पर देर तक बात किया करते थे |  यही नहीं समय मिलने पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने बागेश्वर से पिथौरागढ़ भी आया करता था |  प्रेमिका पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र में अपने चचेरे भाई के साथ रह कर पढ़ाई करती है |  घटना के बाद चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी |  लड़की को चाकू मिलने की खबर पाते ही पुलिस ने एक्शन लिया और बागेश्वर भाग रहे हमलावर प्रेमी को धर दबोचा |  आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है |  पुलिस ने हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर सिरफिरे प्रेमी को जेल भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेमिका अपना इलाज करा रही है | 

ये भी पढ़े : सपनों का घर : इस दंपत्ति ने बनाया ईको फ्रेंडली घर , न पंखा , टीवी , फ्रिज और न ही कोई बल्ब , इसके बावजूद चैन की नींद सो रहा है यह परिवार , आधुनिक चकाचौंध और भागम भाग की जिंदगी को किया टाटा बाय-बाय , एक अनूठी जिंदगी की दास्तान