
शनिवार तड़के (19 जुलाई 2025) भारत समेत चार देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के बीच हलचल मच गई। हालांकि, सभी झटकों की तीव्रता कम होने के कारण कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
सबसे पहला झटका उत्तराखंड के चमोली जिले में रात 12:02 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप 10 किमी गहराई में दर्ज किया गया। झटका बेहद हल्का था, इसलिए अधिकांश लोगों को इसका अनुभव नहीं हो सका।
इसके बाद अफगानिस्तान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका 1:26 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.2 थी और यह 190 किमी गहराई में आया। कुछ ही देर बाद 2:11 बजे, एक और भूकंप 4.0 तीव्रता के साथ 125 किमी गहराई में दर्ज किया गया।
अफगानिस्तान के बाद तिब्बत में भी 3:17 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.6 और गहराई 10 किमी थी। इसके ठीक बाद 3:26 बजे म्यांमार में 3.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
इन सभी झटकों के बावजूद राहत की बात यह रही कि किसी देश में जान या माल की क्षति नहीं हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार भूकंपीय गतिविधियां यह संकेत देती हैं कि धरती के भीतर टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल बनी हुई है।