Earthquake: यहां आधी रात डोली धरती, जोरदार भूकंप से सहमे लोग, घर छोड़कर भागे…

0
18

Earthquake: आज (शनिवार 23-24 मई, 2025) की आधी रात म्यांमार में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. यह भूकंप जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया था. यह हल्का से मध्यम स्तर का भूकंप माना जाता है. इस भूकंप का असर म्यांमार और उसके आस-पास के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि म्यांमार में भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. म्यांमार में आए दिन भूकंप आते रहते हैं. NCS ने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी नए अपडेट या झटके पर लोगों से जानकारी साझा की जाएगी. लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

आज (शनिवार 24 मई, 2025) की रात 2 बजकर 44 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 134 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. यह भूकंप अफगानिस्तान के उत्तरी इलाकों में महसूस किया गया. अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.