Earthquake: चीन के तिब्बत इलाके में आज शुक्रवार (23 मई, 2025) सुबह जोरदार भूकंप आया. तिब्बत में सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस बारे में जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल सीमा के पास था. इससे पहले भी तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर से बाहर निकल आए.
भूकंप को जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के बाद अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले 12 मई की रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी. भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. यहां आए दिन भूकंप आते रहते हैं.
आज सुबह इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा इलाके में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. हालांकि, किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई, लेकिन इन क्षेत्रों में भूकंप का खतरा बना रहता है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.