Earthquake in Syria: यहाँ भूकंप के जोरदार झटके, 5.5 मापी गई तीव्रता, जाने…..

0
100

नई दिल्ली: Earthquake in Syria: सोमवार रात 11.30 बजे सीरिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। सीरियाई राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, मध्य हमा शहर से 28 किमी दूर पूर्व दिशा में भूकंप आया था, जिसकी गहराई 3.9 किमी रही। इस भूकंप से सीरिया के कई प्रांत हिल गए।

भूकंप के बाद अधिकारियों ने इस घटना में घायल होने वाले लोगों और नुकसान की कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। ऐसे में यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि इस भूकंप से कितना नुकसान पहुंचा है। संभावना है कि एक बार फिर भूकंप के झटके आ सकते हैं। ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। इस बीच, हमा और दमिश्क के कुछ क्षेत्रों के लोग बाहर चले गए हैं।