Site icon News Today Chhattisgarh

नए साल में भूकंप का दूसरा झटका, दिल्ली के बाद बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए झटके

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह की कोई जान-माल को नुकसान होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके आज सुबह लगभग 11 बजे महसूस किए गए। इससे पहले सुबह के समय दिल्ली में नए साल की शुरुआत के पहले दिन का यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले दिल्ली में 3.8 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

गौरतलब हो कि बंगाल की खाड़ी में इससे पहले 5 दिसंबर को भी सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 बताई गई थी। यह भूकंप बंगाल की खाड़ी में आया था,इसका सेंटर जमीन से 10 किमी अंदर था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी।    

Exit mobile version