Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, मच गया हड़कंप, घरों से भागे लोग….

0
16

Earthquake: पाकिस्तान, चीन और तुर्किए के बाद अब फिलीपींस में जोरदार भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप आने के बाद लोग डर गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.

यूरोपियन-भूमध्य भू-वैज्ञानिक केंद्र के मुताबिक, फिलीपींस के कबनकलन शहर से 78 किलोमीटर पश्चिम में जोरदार भूकंप आया है. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:33 बजे महसूस किया गया, जिसका केंद्र सुलु सागर में था. भूकंप का केंद्र सिपालाय शहर से लगभग 37 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था.

इससे पहले गुरुवार (15 मई) को दोपहर करीब 3.46 बजे तुर्किए में जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी. भूकंप का झटका कुल्लू से 14 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, भूकंप का प्रभाव तुर्की की राजधानी अंकारा में भी महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.