इस राज्य में डोली धरती, भरी दोपहर में भकूंप से दहले लोग, 4 की मापी गई तीव्रता

0
137

कश्मीर: भारत के स्वर्ग कश्मीर में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप दोपहर करीब 12:26 बजे महसूस की गई है. इसका केंद्र शितलू से 3 किमी दूर बताया जा रहा है. भूकंप से भारत और पाकिस्तान दोनों देश प्रभावित बताए जा रहे हैं. फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.