Saturday, September 21, 2024
HomeInternationalTurkey-Syria Earthquake: फिर तुर्किये में डोली धरती, मृतकों का आंकड़ा हुआ 9...

Turkey-Syria Earthquake: फिर तुर्किये में डोली धरती, मृतकों का आंकड़ा हुआ 9 हजार के पार, राहत-बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली : Turkey-Syria Earthquake: तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कहर से मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा पहुंचा है। वहीं करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि मृतकों और घायलों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। बड़ी तादाद में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

इस बीच, तुर्किये में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, तुर्किये के नूरदगी शहर में ये भूकंप महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

वहीं, भूकंप से आई तबाही के बाद मलबे के नीचे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है। इसको देखते हुए राहत-बचाव का काम भी काफी संभलकर चल रहा है। जो जिंदा हैं, वो मलबों के ढेर में अपनों को तलाश रहे हैं। दिनरात मलबे की खुदाई चल रही है। लोग हाथों से भी मलबा साफ कर रहे हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। आलम ये है कि मलबे के अंदर से जिंदा लोग चीख रहे हैं, लेकिन उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img