नई दिल्ली:- एक विदेशी महिला अपने कान में अधिकतर इअरपोड लगा कर रखती थी. अपने फूलों की दुकान पर काम करते समय वह अचानक फर्श पर गिर गई और काफी खून बहने लगा. न्यू जर्सी की सुसान पुटमैन ने बताया कि, काम करते समय उसके कान में इअरपोड लगा था. वह दुकान में अकेली थी. चोट लगने के बाद उसने अपने इअरपोड पर सिरी का उपयोग करके एक एम्बुलेंस को बुलाने के लिए किया. पासिंग आउट से पहले 911 पर कॉल करने के लिए सिरी का उपयोग किया.
पुटमैन ने अन्तर्राष्ट्रीय एप्पल ब्राण्ड के इअरपोड यूज करने की जानकारी दी है. एप्पल के प्रोडक्ट्स कई मौकों पर यूजर्स के लिए जीवन रक्षक साबित हुए हैं. जबकि एप्पल वॉच को बड़े पैमाने पर जीवन बचाने का श्रेय दिया गया है, इअरपोड महिलाओं के लिए हमारी कल्पना से कहीं अधिक मूल्यवान साबित हुए हैं.