
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव आज यानी बृहस्पतिवार को होंगे। इस बार का चुनाव ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि पहली बार 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। वोटिंग दो शिफ्ट में होगी—मॉर्निंग कॉलेज में सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक और ईवनिंग कॉलेज में दोपहर 3 बजे से रात 7:30 बजे तक।
ईवीएम और बैलेट पेपर से होगा मतदान
इस चुनाव में केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। केंद्रीय पैनल के लिए वोटिंग ईवीएम से होगी, जबकि कॉलेज काउंसलरों का चुनाव बैलेट पेपर से किया जाएगा। इसके लिए 52 कॉलेजों और केंद्रों में 195 ईवीएम बूथ और 780 बैलेट बूथ बनाए गए हैं। कुल 700 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। कॉलेज के छात्रों की संख्या के अनुसार वहां ईवीएम भेजी गई हैं।
चुनाव की तैयारी और विशेष व्यवस्था
कॉलेजों ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिव्यांग छात्रों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं, वहीं कई कॉलेजों में छात्राओं के लिए विशेष पिंक बूथ की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और सुचारू मतदान के लिए प्रोफेसरों और प्रॉक्टर की टीम निगरानी करेगी। चुनाव के चलते क्लासेज स्थगित कर दी गई हैं।
कैसे डाल पाएंगे छात्र वोट?
मतदान के लिए वोटर कार्ड नहीं, बल्कि कॉलेज आईडी कार्ड मान्य होगा। वहीं, पहले वर्ष के छात्र जिनके आईडी कार्ड अभी नहीं बने हैं, वे फीस की रसीद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वोट डाल सकते हैं।