
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अर्दला गांव में दशहरे के दिन खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। तालाब की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई, जिससे ट्रॉली में सवार 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब के पास बनी पुलिया पर खड़ी थी। भीड़ अधिक होने और ट्रॉली में ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण ट्रॉली असंतुलित हो गई और अचानक तालाब में पलट गई। पानी में गिरते ही लोगों की चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। तालाब में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया। कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 9 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।