हल्बी और मुरिया भोली में गीतों के साथ सरकार के दो साल के उपलब्धियों व वादों का ज़िक्र,मंत्री कवासी लखमा के बस्तर दौरे के दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष ने बांधा समां,सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लाॅक में बने पुल निर्माण का उद्घाटन कर मंत्री ने कहा,ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा,गोठान बन रहे ग्रामीण सशक्तीकरण का पर्याय

0
12

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा  / छत्तीसगढ़ शासन के लोक प्रिय मंत्री कवासी लखमा का आज बस्तर जिला सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाॅक में दौरा रहा । इस अवसर पर तोंगपाल ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण कष्यप नेहल्बी व मुरिया भाषा में गीत गाकर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार व मंत्री कवासी लखमा द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं तथा दो सालों की उपलब्धियों व वादों को गीत के रूप में सुनाया । लक्ष्मण के गीतों को सुन सभी ने खूब लुप्त उठाया और सभी के चेहरों पर हंसी बिखेर दी । मंत्री कवासी लखमा छिंदगढ़ ब्लाॅक के गंजेनार-कोडरीपाल घाट पर निर्मित 500 मीटर पुल का शुभारम्भ करने यहाँ पहूंचे थे ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण जनता के विकास और प्रगति के लिए शासन जनकल्याणकारी योजनाओं के निरंतर क्रियान्वयन कर रही है । मंत्री लखमा ने आज छिन्दगढ़ विकासखंड में गंजेनार-कोडरीपाल पुल के शुभारम्भ और गोठान के अवलोकन के दौरान सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुकमा जैसे पिछड़े क्षेत्र में अब तेजी से विकास हो रहा है। जिले वासियों के सुगम आवाजाही के लिए शबरी नदी पर पांच पुलों का निर्माण किया जा चुका है। वहीं आने वाले दिनों में मोटू, गादीरास, पेदारास, पेरमारास में भी पुल का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण विकास के लिए उन्होंने सड़कों, पुलों, स्कूल, धान खरीदी केन्द्रों, आंगनबाड़ी आदि अधोसंरचना को महत्वपूर्ण बताया।

उच्च स्तरीय गंजेनार पुल का किया शुभारम्भ

सुकमा जिला के छिंदगढ़ विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंजेनार में शबरी नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल के शुभारम्भ के अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने फीता काटकर और पूजा अर्चना कर पुल पर आवागमन की शुरुआत की। 1095.45 लाख से बने पुल से छिंदगढ़ विकासखंड के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। सुकमा जिले की जीवन दायनी शबरी नदी बरसात के मौसम पर उफान पर रहती है । जिससे आस पास के क्षेत्र वासियों को आवाजाही में काफी कठिनाई होती थी।

पूर्व में गंजेनार वासियों को शबरी नदी के दूसरे छोर पर बसे ग्राम कोडरीपाल, बुड़दी, कवासीरास जाने के लिए जिला मुख्यालय सुकमा होते हुए 45 किलोमीटर से अधिक का फासला तय करना पड़ता था। पुल के निर्माण से लगभग 5 से 6 पंचायत गंजेनार से जुड़ गए है। मुख्यतः कोडरीपाल, कावसीरास, बोरगुड़ा, गुम्मा, तालनार, एवं बुड़दी तक ग्रामीणों की आवाजाही सुगमता से होगी । 45 किलोमीटर का फासला महज 5 किलोमीटर के दूरी तक सिमट गया है। अब बरसात के मौसम में भी ग्रामीण बड़ी आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 20 वर्ष पुराने वाहन सड़को से बाहर होंगे, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के फरमान के बाद पुराने वाहनों की सूची तैयार, ईमेल और एसएमएस के जरिये जल्द मिलेगी मालिकों को सूचना, प्रदूषण और हादसों से निज़ात मिलने की उम्मीद

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी  कलेक्टर विनीत नन्दनवार एसपी के. एल.ध्रुव जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू वरिष्ठ कांग्रेसी करण सिंह देव युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय  कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल छिंदगढ़ ब्लाॅक के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष नाजीम खांन सुकमा पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन शहर अध्यक्ष शेख सज्जार जाकिर हुसैन युवा नेता वहीदुल्ला खांन माड़वी देवा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।