‘स्वर्ग’ की शूटिंग के दौरान बुरे दौर से गुजर रहे थे ‘काका’, सेट पर आते थे लेट, सेल्फ डाउट का हो गए थे शिकार

0
14

नई दिल्ली. साल 1990 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्म ‘स्वर्ग’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी जब इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था. इस फिल्म से पहले रिलीज हुई राजेश खन्ना की लगभग हर फिल्म फ्लॉप रही थी. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ‘स्वर्ग’ ने उनके डूबते करियर को सहारा दिया था.

गोविंदा और राजेश खन्ना की इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. इस फिल्म में अरुण बख्शी ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. अरुण बख्शी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए थे. उन्होंने राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए ‘काका’ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी साझा की थीं.

तुरंत कर दी थी हां-
अरुण बख्शी ने बताया था कि ‘स्वर्ग’ की शूटिंग के दौरान काका का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था. उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स- ऑफिस पर ढेर हो रही थीं और शायद यही वजह थी कि डेविड धवन को उन्हें ‘स्वर्ग’ में कास्ट करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी. जैसे ही उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी, उन्होंने तुरंत इस रोल के लिए हां कर दिया था.

दोबारा शूट करते थे पुराने शॉट-
बातों ही बातों में अरुण बख्शी ने ये भी कहा था कि अपने करियर को डूबता देख काका काफी परेशान हो गए थे. यहां तक कि उन्हें अपने अभिनय कौशल पर भी भरोसा नहीं रहा था. उस वक्त वह सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी से जूझ रहे थे. अरुण बख्शी ने आगे बताया था कि भले ही उन दिनों भी वह सेट पर एक- आधे घंटे देर से आते थे, लेकिन उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की इतनी कमी हो गई थी कि वह कई बार पहले दिन के शॉट्स को दोबारा शूट करते थे. बता दें, ‘स्वर्ग’ राजेश खन्ना के करियर की आखिरी फिल्मों में से एक थी. हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म से उनके करियर को सहारा जरूर मिला था, लेकिन वह पूरी तरह वापसी नहीं कर पाए.