नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में स्विमिंग पूल में देर रात नशे में धुत मस्ती करते मिले कई युवक- युवतियां, पुलिस ने दबिश देकर मौके से 11 लड़के 5 लड़कियों को हिरासत में लिया, देखे वीडियों

0
7

भोपाल / नाइट कर्फ्यू के दौरान पूल पार्टी में शराबखोरी करना दर्जनभर से ज्यादा लड़के लड़कियों को भारी पड़ गया। दरअसल कोलार इलाके के ग्रीन फील्ड विला में दबिश देकर कोलार पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विला संचालक समेत 11 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं।

पुलिस कार्रवाई के दौरान एक लड़की ने उन्हीं से पूछा कि आप हो कौन? किस बात की परमिशन? इस पर पुलिस ने कहा आप लाइन में खड़े हो जाओ, सब पता चल जाएगा। इसके बाद पुलिस उन्हें गीले कपड़ों में पुलिस थाने ले गई।

भोपाल में कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तहत रात 10 बजे तक होटल, दुकान समेत कुछ व्यापारियों को छूट दी गई है। शराब पार्टी पर यह कार्रवाई कोलार पुलिस ने रात 11 बजे के बाद की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे ग्रीन फील्ड विला में शराब पार्टी संचालित किए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर के साथ यहां दबिश दी।जहां शराब के नशे में धुत युवक और युवतियां पुलिस से ही बहस करने लगे।पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन और आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जशपुर में 9 साल की बच्ची का अपहरण, बदमाश ने पहले दिया खिलौने का लालच फिर साईकिल में बिठाकर ले भागा, परिजनों की शिकायत के बाद बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

https://youtu.be/lYxL_71Ed7c