लॉक डाउन के दौरान नदी में नहाने का शौक महंगा पड़ा इन युवकों को, सोन नदी में डूबने से पांच की मौत, दो अब भी लापता

0
19

गढ़वा वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौरान बाहर नहाने का शौक महंगा पड़ा इन युवकों को | झारखंड के गढ़वा जिले में कांडी ब्लॉक के दुमरसोटा गांव में आठ स्थानीय लोग नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान ये लोग डूबने लगे। बताया जाता है कि 19 से 30 उम्र के बीच के ये सभी युवक थे | पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि दो लोगों को ढूंढ़ने का काम जारी है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। 

ये भी पढ़े : LIVE: वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, राहत की चौथी किस्‍त का कर रही है ऐलान

उन्होंने बताया कि नहाने गए इन लोगों में शामिल एक प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि यह घटना तब हुई, जब इनमें से एक व्यक्ति डूबने लगा और उसे बचाने के लिए बाकी छह लोग गए।  बीडीओ जोहान टुडू और सर्किल ऑफिसर राकेश सहाय ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत सहायता दी जाएगी।