कोरोना टेस्ट के  दौरान जब सचिन तेंदुलकर ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ किया प्रैंक , डर गया मेडिकल स्टाफ , वायरल हो रहा ये वीडियों  

0
7

रायपुर / भारत के महान क्रिकेटर  सचिन तेंदुलकर फिलहाल रायपुर में रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज के दौरान भी खिलाड़ियों को लगातार कोरोना टेस्ट कराने होते हैं। इस दौरान कोरोना टेस्ट कराते हुए सचिन ने मेडिकल स्टाफ के साथ ही प्रैंक कर दिया जिससे देखकर न  सिर्फ सब हैरान रह गए बल्कि हंसने को भी मजबूर हो गए। सचिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है | 

स्टेडियम में इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे। सचिन जब वहां से लौटे तो उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए सैंपल दिया। होटल में ही मेडिकल स्टाफ ने सचिन की जांच की। कोविड सैंपल लेने के लिए स्टाफ ने सचिन की नाक में स्टाफ ने स्ट्रीप डाली। इस पर सचिन जोर से चीखें और अपना नाक हाथों से दबा लिया। मेडिकल स्टाफ हड़बड़ा गया । कुछ ही सेकंड के इस मूमेंट में सचिन अपनी हंसी नहीं रोक पाए और यह राज खुल गया कि सचिन प्रैंक कर रहे थे। मेडिकल स्टाफ बोला मैं टेंशन में आ गया था, जवाब में सचिन ने कहा अब टेंशन आपको है या मुझे है। इसके बाद सभी हंस पड़े।

दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से आयोजित की जा रही है। नवा रायपुर के इलाके में रायपुर पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने वाले पोस्ट लगाए हैं।