पटना / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है। इसी बीच उन्होंने बुधवार को अररिया और बिहारीगंज में पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि छह साल पहले जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। वहीं नीतीश जब मुख्यमंत्री बने तो कहा था बिहार बदल देंगे लेकिन ऐसा हुआ क्या?
राहुल ने कहा डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है। इस बार बिहार में युवाओं में गुस्सा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अररिया में हुए जनसभा में EVM की नई परिभाषा ही गढ़ डाली। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘इस सरकार में EVM के बदले ‘MVM’ यानि मोदी वोटिंग मशीन चलता है। बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा। इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी।’
राहुल गांधी का इस बयान के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बिहार में बनती है तो हम फूड प्रोसेसिंग के कारखाने लगाएंगे। उन्होंने कहा जब तक मक्के के कारखाने बिहार में नहीं लगेंगे तब तक किसानों को अपने अनाज का सही रेट नहीं मिलेगा। पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने हैं इसलिए किसानों को सही रेट मिलता है।
राहुल गांधी ने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो देश की जनता यानी हमारे किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार लाइन में क्यों खड़े थे? क्या वो काले धन वाली जनता थी? देश के प्रधानमंत्री जानते हैं कि देश के लाखों-करोड़ों मजदूर दिहाड़ी पर जीते हैं | प्रधानमंत्री ने एक मिनट नहीं सोचा कि आपके बिना नोटिस या चेतवानी के लॉकडाउन से बिहार और अन्य प्रदेशों के मजदूरों का क्या होगा?