रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आधी रात पुलिस ने बैरागढ़ इलाके के एक पब में रेड मारी। इस पब में नशे में झूमते हुए 100 से ज्यादा लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लेने के बाद पकड़े गए युवकों की पुलिस ने परेड निकाली। इस दौरान पब से गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को रस्सी में बांधकर 1 किलोमीटर थाने ले जाया गया | इस दौरान अपने घरों से खिड़की और बालकनी से झांक कर स्थानीय लोगों ने बिगड़ैल नबावों का दीदार किया | लगभग 8 पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों युवकों को एक रस्सी से घेरा बनाकर इकट्ठा किया था | फिर भेड़ चाल में झूमते हुए ये सभी आरोपी पैदल थाने पहुंचे। उनके थाने पहुंचते ही जमानतदारों और उन्हें छुड़ाने के लिए स्थानीय नेताओं का पूरी रात मजमा लगा रहा।
ये भी पढ़े : जब आयरलैंड में बैठे फेसबुक के स्टाफ ने मुंबई में शख्स को आत्महत्या करने से बचाया, पत्नी से हुआ था झगड़ा, अधिकारियों के प्रयास से बची युवक की जान
दरअसल कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए भोपाल में भी लॉकडाउन और कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है | इस दौरान कुछ पब और होटलों में चोरी -छिपे पीने -पिलाने का बंदोबस्त किया गया है | कुछ खास ग्राहकों को लॉकडाउन में गैरकानूनी गतिविधियों की छूट मिली है | लिहाजा शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पब में जाम छलका रहे युवकों को धर दबोचा |