Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSएक जैसे नाम के चलते कोरोना पॉजिटिव शख्स को अस्पताल में दाखिल...

एक जैसे नाम के चलते कोरोना पॉजिटिव शख्स को अस्पताल में दाखिल करने के बजाय भेज दिया घर, दो निगेटिव रिपोर्ट और एक पॉजिटिव रिपोर्ट में मरीजों के एक जैसे नाम चलते बनी भ्रम की स्थिति

मुरादाबाद वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से गुरुवार को हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने निगेटिव दो लोगों के बजाए उनके स्थान पर दो पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया। पॉजिटिव मरीजों और निगेटिव युवकों के एक जैसे नाम होने से यह गलती हुई। मामले का खुलासा हुआ तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। चूक तो हो गई थी पर तत्काल उसे सुधार लिया गया। चिकित्सक दिन रात काम में लगे हैं। ऐसे में चूक हो सकती है पर तत्काल ही उन लोगों को वापस लाया गया। इससे बात बिगड़ते बिगड़ते रह गई। शुक्र यह है कि इनके परिवार के लोग पहले ही क्वारंटीन हैं |  

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से गुरुवार को दोनों पॉजिटिव युवकों को विवेकानंद नर्सिंग सेंटर में भर्ती करा दिया। युवक एक रात अपने घर में रुके हैं। उनके परिवार के लोगों को क्वारंटीन कर दिया है। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि कर्मियों की बड़ी चूक सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक ही नाम के पॉजिटिव और निगेटिव युवक भी क्वांरटीन सेंटर में थे। सीएमओ ने बताया कि दोनों युवकों के परिवार के क्वारंटीन लोगों के सैंपल भी कराए जाएंगे।

ये भी पढ़े : सड़क पर खांसना – छींकना भी अब हुआ मुश्किल, लोगों ने पटक पटक कर मारा फिर फेक दिया गटर में,मौत, हमलावरों की तलाश में पुलिस 

क्वारंटीन सेंटर में चार युवकों में दो-दो युवकों के नाम एक थे। चारों युवकों के कोरोना के सैंपल हुए थे। इनमें दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो युवकों की निगेटिव आई। कर्मियों की लापरवाही से निगेटिव युवकों को रोककर पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया। पॉजिटिव दोनों मरीजों को अब विवेकानंद नर्सिंग सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img