लॉकडाउन के चलते ऑफ एसी ऑन हुआ तो कमरे में मची भगदड़ ,  ठंडी हवा के साथ निकले सांप के 40 बच्चे , वन विभाग को दी गई सूचना , सभी 40 सांपो को जंगल में छोड़ा गया , आप भी हो जाये सतर्क , एसी चालू करने से पहले उसका जायजा लेना न भूले  

0
8

मेरठ वेब डेस्क / किसी ने नहीं सोचा होगा कि एसी के भीतर सांपो का रैनबसेरा भी हो सकता है | लेकिन एक परिवार के साथ जब यह आपबीती हुई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए | यह राहत भरी बात रही है कि एसी के भीतर से सिर्फ सांपो के बच्चे निकले , उनके मां-बाप नहीं | वर्ना यह भुक्तभोगियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं होता | घटना मेरठ की है | जिसने भी इस घटना को सुना और देखा वो हैरत में पड़ गया | 

 उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पावली गांव में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है | लिहाजा एक परिवार ने कई दिनों से बंद एसी को ऑन किया | एसी से कुछ मिनट ठंडी हवा बाहर आते रही | इस बीच अचानक एक के बाद एक छोटे छोटे सांप भी हवा के झोकों से बाहर आ गए | इस नजारे को देखते ही इस परिवार की सांसे फूल गई | ठंडी हवा की जगह सांप के बच्चे निकलते देख सभी लोग हैरान रह गए। कुछ देर बाद लोगों की साँस में साँस आई और उन्होंने 40 से अधिक सांप के बच्चे को अपने कब्जे में लिया | फिर इस परिवार ने उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया | बताया जाता है कि एसी से संपोले निकलने की खबर सुनकर गांव के लोग इस घर में इकट्ठा हो गए।

जानकारी के मुताबिक पावली खुर्द निवासी श्रद्धानंद पुत्र दयानंद के घर पर यह घटना हुई |  बताया जा रहा है कि रात में गर्मी से परेशान इस परिवार ने सोते वक्त एसी ऑन किया | कुछ देर बाद उन्हे बिस्तर पर सांप का एक बच्चा चलता हुआ दिखाई दिया। बिस्तर पर चादर पटकने पर उन्हें सांप के अन्य बच्चे दिखाई दिए | इस दौरान ध्यान से देखने पर उन्हें सांप के अन्य बच्चे एसी के पाइप से निकलते हुए दिखाई दिए | रात में इस परिवार ने इस एसी को खुलवाया और  एक के बाद एक सांप के 40 बच्चे पकडे | 

ये भी पढ़े : तालाब में डूबती रही मर्सिडीज कार, मदद मांगती रही महिला , दो की मौत एक का शव बरामद , देखे वीडियों 

एसी से संपोले निकलने की खबर चंद मिनटों में ही गांव में फैल गई। देखते ही देखते श्रद्धानंद के घर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। ये सभी कौतूहल के साथ इस नजारे को देख रहे थे | हालांकि सभी संपोलों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया | उधर एसी मकैनिक बबलू ने बताया कि शायद कई महीनों से एसी बंद होने से उसमे सांपों ने ठिकाना बना लिया था | उसने बताया कि कई महीनों से एसी की सर्विस भी नहीं हुई थी |