पेट दर्द होने पर पता चला कि 17 सप्ताह का है गर्भ, चार माह से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार थी 13 साल की बालिका, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
13

भरतपुर वेब डेस्क / राजस्थान के भरतपुर जिले में 13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कामां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से तीन लोग करीब चार माह से सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे। बालिका के पेट तेज दर्द होने पर जब उसे डॉक्टर को दिखाया गया तो पता पड़ा कि उसे 17 सप्ताह का गर्भ है | मामले की जानकारी लगते ही पीड़ित लड़की के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई | नाबालिग के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और आरोपियों के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने पर जान से मारने और गांव से बेदखल कर देने का मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया कि करीब 4 माह पूर्व उसकी बेटी अपने पुराने मकान से गांव के बाहर बने नए मकान के लिए खेतों में से होकर जा रही थी | इस दौरान सरसों के खेत के पास सद्दाम पुत्र रशीद, तौफीक पुत्र दीनू, मम्मन पुत्र कल्ला उसे जबरन पकड़ कर सरसों के खेत में ले गए और उसके साथ तीनों ने बारी बारी से बलात्कार किया। इसके कुछ दिन बाद उसकी लड़की दुकान पर सामान लेने गई तो मम्मन उसे पकड़कर घर ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा और आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए | हवस के पुजारियों के लिए यह आम बात हो गई | इसके बाद फिर जहां बालिका मिलती तीनों उसके साथ दुष्कर्म करते और उसे जान से मारने की धमकी देते । इससे भयभीत होकर बालिका अवसाद में आ गई ओर परेशान रहने लगी। 23 मई को बालिका के पेट में तेज दर्द होने पर जब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तथा सोनोग्राफी कराई तो बालिका के 17 सप्ताह के गर्भ का पता चला। 

ये भी पढ़े : लव ट्रायंगल में हुआ मर्डर, एक को छिपाने के लिए 8 और कत्ल, जांच में हुआ खुलासा, प्रेमिका का कत्ल छिपाने के लिए आरोपी ने खेला था खूनी खेल

अगले दिन 24 मई को पीड़ित बालिका के परिजन जब आरोपियों के परिजनों के पास गए तो शेरू पुत्र रहमान, आजाद पुत्र रशीद, मुल्ला पुत्र शेरू ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर कानूनी कार्रवाई करने पर उन्हें जान से मारने और गांव से बेदखल करने की धमकी दी। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने सद्दाम, तौफीक, मम्मन, शेरू, आजाद व मुल्ला को नामजद करते दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है |