लैलूंगा क्षेत्र में बारिश के चलते केलो उफान पर, दोनों रपटा व चक्रपथ डूबे, शहर में कम बारिश से आंशिक राहत

0
7

रिपोर्टर- उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले सहित अन्य कई जिलों में पिछले तीन चार दिन के दरम्यान भारी बारिश की चेतावनी के बीच और रायगढ़ के लिए जारी येलो अलर्ट के बावजूद शहर तथा जिले में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। हालांकि पिछले दो दिनों के दौरान अलग-अलग समय पर हल्की बूंदाबांदी के बीच कई बार बारिश हो चुकी है लेकिन शहरी क्षेत्र में इसका प्रभाव कम रहा। हालांकि शहर के जीवन दायिनी केलो नदी के उपरी इलाके लैलूंगा क्षेत्र में बारिश के चलते केलो नदी उफान पर है और शहर के बीचो बीच गुजरने वाली इस नदी के किनारे बने दोनो रपटे और चक्रपथ डूब गए हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जशपुर में 9 साल की बच्ची का अपहरण, बदमाश ने पहले दिया खिलौने का लालच फिर साईकिल में बिठाकर ले भागा, परिजनों की शिकायत के बाद बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित रायगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ जिला प्रशासन द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। किंतु इसका प्रभाव शहरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों के दौरान कम ही रहा। इन तीन दिनों के भीतर शहर में रूक-रूककर बारिश हुई है तथा पूरे दिन व रात के समय आसमान पर बादल छाय रहे हैं। मगर लगातार कई घंटों की झमाझम बारिश नही हो सकी है। जिसके कारण शहरी क्षेत्र में येलो अलर्ट का प्रभाव कम देखा गया। मगर इसके विपरीत जिले के लैलूंगा अंचल में हुई बारिश के चलते केलो नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है और शहर के भीतर से गुजरने वाली इस नदी के सर्किट हाउस रपटा, कयाघाट रपटा सहित चक्रपथ डूब गया है।