जमानत पर छूटे युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुरानी रंजिश और अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, आरोपी ने सिर धड़ से अलग कर खुद को किया सरेंडर, इलाके में मचा हड़कंप

0
14

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / जिले के लालपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव हरनाचाका में हत्या की कोशिश मामले में विचाराधीन आरोपी कैलाश ठाकुर की निर्मम हत्या कर दी गई | जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है | हत्या के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया | इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया | खास बात यह है कि आज तक इस गांव में हत्या जैसी कभी घटना नही हुई थी | 

मामले की सूचना मिलते ही एसडीओपी कादिर खान पुलिस दल बल के साथ गांव पहुचे इसके बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई | शुरुआती तौर पर घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है जहाँ मृतक कैलाश ठाकुर द्वारा कुछ वर्ष पहले आरोपी के भाई के साथ विवाद हुआ था | मृतक को हत्या के प्रयास में जेल जाना पड़ा था वही मृतक डेढ़ महीने पहले ही जमानत में रिहा हुआ था और गांव लौटकर सामुदायिक भवन में अकेले रह रहा था |

इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बीती रात धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मृतक का गला धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी | इसके बाद आरोपी ने लालपुर थाना जाकर आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया है | इधर पुलिस को परिजन ने बताया कि हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध है | यहाँ गांव की किसी महिला के साथ मृतक और आरोपी के सम्बंध थे इसी वजह से डेढ़ साल पहले भी विवाद हुआ था | उनके मुताबिक  इसमे और भी आरोपी शामिल है |

https://youtu.be/BIh6Ugc7gPU

ये भी पढ़े : सिया कक्क्ड़ के बाद, एक और टिक टॉक स्टार ने किया सुसाइड, टिक टॉक बैन होने से थी अपसेट 

एसडीओपी कादिर खान ने बताया कि पूरे मामले की हर  बिन्दुओ पर जांच की जा रही है परिजनों का बयान लिया गया मामले की जांच में जो तथ्य निकलकर आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी…फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।