वाशिंग मशीन में अजगर, हो जाये सतर्क ,जबरदस्त बारिश के चलते कही आपके घर में जीव-जन्तु अपना भी ठिकाना ना बना ले,देंखे वीडियो….

0
16

वायरल डेस्क: इन दिनों देश के कई राज्यों में घनघोर बारिश हो रही है | ऐसे में कई जीव -जन्तु बीन बुलाए मेहमान की तर्ज पर लोगो के घरों में दस्तक दे रहे है | इस शख्स के घर पर उस समय कोहराम मच गया जब वाशिंग मशीन में कपडे के बजाए भारी-भरकम अजगर दिखाई दिया | डरे सहमे परिजनों ने चीख़ पुकार मचाई और पड़ोसियों को बुला लिया | जानकारों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को बाहर निकाला | इसे देखने वालों का मोहल्ले में हुजूम लग गया | अजगर को उसके असल ठिकाने में भेजा गया | इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | आप भी देंखे वीडियो….