रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। कोरोना वायरस के मद्देनजर कोरबा जिला जेल और उपजेल कटघोरा में सोमवार 16 मार्च से 31 मार्च तक मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।जानकारी के अनुसार जेल में बंद महिला व पुरुष कैदियों से 16 से 31 मार्च तक उनके परिजन नहीं मिल सकेंगे। कोरोना वायरस को लेकर जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने एडवाइजरी किया जारी किया है । अति आवश्यक न्यायालय कार्य के लिए अधिकृत अधिवक्ताओं को मिलने की अनुमति दी जाएगी। जेल प्रबंधन का कहना है कि जेल में किसी प्रकार के संक्रमण न फैले इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही 31 मार्च तक कई संस्थानों को बंद करने के निर्देश दे चुके हैं। इसी के1 मद्देनजर कोरबा जिला जेल और उपजेल कटघोरा में भी सोमवार से मुलाकातियों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है।परिजन अब कैदियो से 31 मार्च तक नही मिल सकेंगे।देश मे फैले कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश सतर्क है।छत्तीसगढ़ में भी स्कूल, कॉलेज ,लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, सिनेमाघरों को पहले ही बंद करा दिया गया है ।अब राज्य के सभी जेल में बंदियो से परिजनों के मिलने पर भी रोक लगा दी गई है ।