कोरोना के चलते : छत्तीसगढ़ में 3 मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, रजिस्ट्री भी नहीं होगी

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी देशी- विदेशी मंदिरा दुकानों को 28 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था | राज्य सरकार ने ये समय सीमा अब 3 मई तक बढ़ा दी है | दुकानों के साथ ही गोदामों सहित देशी मंदिरा के मद्य भण्डागारों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है | प्रदेश में शराब की दुकाने पिछले महीने की 19 मार्च से बंद हैं |

लॉकडाउन के कारण प्रदेश की सभी शराब की दुकाने बंद हैं | वहीं दूसरी ओर सरकार ने प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालयों को भी 3 मई तक बंद करने का निर्देश जारी किया है | जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय अब आगामी 3 मई तक बंद रहेंगे | इसके पहले पंजीयन कार्यालय को 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश वाणिज्यिकर विभाग द्वारा जारी किया गया था |

ये भी पढ़े : श्रमिकों के लिए राहत भरी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की शीघ्र वापसी के प्रयास जारी

लॉकडाउन पार्ट 3 मई तक रहेगा | इसके बाद यदि लॉकडाउन खोला जाता है तो राज्य सरकार शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय ले सकती है | ऐसे में अब देखना यह होगा कि आगामी आने वाली 3 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या फैसला लेते है | अगर लॉकडाउन की तारीख आगे बढाई गई तो फिर प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने की संभावना कम ही होगी |