भूखी मछलियों को बतख ने अपनी चोंच में दबाकर खिलाए दाने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दोस्ती का ये वीडियो

0
12

वायरल / सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों के कई बेहद क्यूट और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं | इनमें से कुछ वीडियो हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं | कई बार पशु- पक्षियों के ये वीडियो हमें इंसानियत की बड़ी सीख भी दे जाते हैं | सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो हमें गहरी सीख देने के लिए काफी है | जिसमें एक बतख तालाब की मछलियों को दानें खिला रही है | वीडियो में देखा जा सकता है कि अनाज से भरी ट्रे तालाब के किनारे रखी हुई है | इसके बाद बतख अपनी चोंच में दाने लेकर ट्रे के पास आ रही मछलियों को दाने खिला रही है |
 

आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है | अवनीश शरण ने इसे शेयर करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ इसका मतलब है कि चीजों को बांटने से एक-दूसरे का ख्याल रखा जाता है | इस वीडियो को 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है | 9 हजार से ऊपर लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है |हालांकि, कुछ लोगों ने इसके लिए अपने लॉजिक भी दिए हैं | एक यूजर ने लिखा- दरअसल, बतख को अपना खाना गीला करके खाने की आदत होती है | जब वह दाने को गीला करने के लिए मुंह को पानी में डालती है तो वहां मौजूद मछलियां उसका खाना चुरा लेती हैं | एक अन्य ने लिखा, “मछलियों और बतख के बीच की दोस्ती कितनी पवित्र है |” कई लोगों ने लिखा कि इंसानों को भी मछलियों और बतख की दोस्ती से सीखना चाहिए |

ये भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ करती हैं शानदार डांस, देखें हर्षाली मल्होत्रा का वायरल वीडियो