छत्तीसगढ़ में PHE विभाग मे 10 हज़ार करोड़ के घोटाले और भ्रष्टाचार का दुबई कनेक्शन, कई नौकरशाहों की ब्लैक मनी ठिकाने लगाने वाले हॉर्टिकल्चर माफिया ने टेंडरों की शर्तों और कमीशन को किया मैनेज, टेंडर रद्द होने के बाद कमीशन का पूर्व भुगतान करने वाले ठेकेदारों को पिछले रास्ते से काम दिलाने का वादा चर्चा में

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में PHE विभाग में 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा से टेंडर रद्द होने के बाद दो दर्जन से ज्यादा ऐसे बड़े ठेकेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया है, जिन्होंने सरकारी तिजोरी में सेंधमारी करने के लिए हज़ारों रुपये का दाना डालकर करोड़ों रुपये कमाने की योजना को अमल में लाया था। इस मामले में टेंडर रद्द होने के तीन दिन बाद भी राज्य सरकार की ओर से ना तो विभागीय मंत्री रुद्रकुमार गुरु, तत्कालीन सचिव व आईएएस अधिकारी अविनाश चम्पावत और ENC एमएल अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है और ना ही उनके गिरोह के खिलाफ। यही नहीं घोटाले में शामिल दो दर्जन से ज्यादा बड़े ठेकेदारों के खिलाफ भी शासन की ओर से ना तो FIR दर्ज कराई गई और ना ही उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए कोई प्रक्रिया प्रारंभ की गई है | अब इस मामले में कई बड़े खुलासे सामने आ रहे है |

ताजा जानकारी के मुताबिक इस बड़े घोटाले को अंजाम देने की नींव विभागीय ENC ने हॉर्टिकल्चर माफियाओं के साथ रची थी | घोटाले के लिए हॉर्टिकल्चर माफियाओं ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से भ्रष्टाचार की रकम को दुबई तक पहुंचाने का प्रबंध किया था | बताया जाता है कि राजेश – मुकेश नामक दो कारोबारियों ने ही PHE विभाग के लगभग 15 हज़ार करोड़ के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया था | ये दोनों कारोबारी पूरवर्ती सरकार पर भी काफी हावी रहे है | हॉर्टिकल्चर और कृषि विभाग से जुडी तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन और सरकारी रकम की बंदरबांट के मामले में राजेश – मुकेश को नेता और अफसर काफी कारगर मानते है | मौजूदा कांग्रेस सरकार में भी इन दोनों ही कारोबारियों ने भ्रष्टाचार का बीड़ा उठाया हुआ है |

ये भी पढ़े : न्यूज़ टुडे की खबर रंग लाई, आखिरकार पीएचई विभाग के लगभग 10 हज़ार करोड़ के टेंडर रद्द, राज्य सरकार ने केबिनेट में लिया फैसला, सम्पूर्ण टेंडर रद्द करने के निर्देश, लेकिन भष्ट्राचार में लिप्त चीफ इंजिनियर के खिलाफ सरकारी चुप्पी से हैरत में लोग

बताया जाता है कि 10 हज़ार करोड़ रुपए के जल जीवन  और नल जल योजना घोटाले से मिलने वाली ब्लैक मनी को दुबई में निवेश किये जाने की योजना को भी अंजाम दिया गया था | दुबई में राजेश – मुकेश ने छत्तीसगढ़ के कारोबारियों, व्यापारियों, नेताओं और बड़े नौकरशाहों की बेनामी संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए एक दफ्तर खोला हुआ है | इस दफ्तर से ही PHE घोटाले के तार जुड़े बताये जाते है | PHE विभाग के सभी टेंडर रद्द होने के बाद इस घोटाले की परत खुलने से कई हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। बताया जाता है कि लगभग दो दर्जन ठेकेदारों ने बगैर टेंडर और वर्क ऑडर प्राप्त किये लगभग 6 फीसदी की दर से ब्लैक मनी का पूर्व भुगतान एक शख्स को किया था | इस व्यक्ति द्वारा यह रकम दुबई ट्रांसफर किये जाने की खबर मिली है | बताया जाता है कि तमाम टेंडर वर्क ऑडर के साथ सौंपे जाने वादे के बाद ही ठेकेदारों ने कमीशन की रकम राजेश – मुकेश के हाथों में सौंपी थी |  

PHE घोटाले का सबसे चौकाने वाला सच तो यह है कि विभिन्न जिलों में 25 फीसदी से ज्यादा का काम भी हो चुका है, वह भी बिना किसी अनुबंध और वर्क ऑडर के |  घोटाले में नौकरशाहों और विभागीय मंत्री के साथ ठेकेदार भी बराबर सहभागी बताये जाते है | छत्तीसगढ़ में राज्य की कांग्रेस सरकार की साख पर इस घोटाले ने जबरदस्त वार किया है | दरअसल केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बिना थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के नल जल और जल मिशन से जुड़े कार्यों का आवंटन और भुगतान नहीं किया जा सकता। लेकिन विभागीय मंत्री रुद्रकुमार गुरु के निर्देश पर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बगैर ज्यादातर ठेकेदारों से कागजो पर काम करवा लिया गया | 

 ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के पीएचई विभाग में वाटर पंप से भी निकल रही है , भ्रष्ट्राचार की धारा…… क्या भ्रष्ट्राचार के लिए जारी किये गए टेंडर-निविदा की जांच करेगी राज्य सरकार ? 15 हजार करोड़ की सरकारी योजना सवालों के घेरे में  

हालाँकि करोड़ो के फर्जी भुगतान के पहले केबिनेट ने PHE विभाग के समस्त टेंडरों को रद्द कर दिया | बताया जाता है कि राजेश – मुकेश ने अधिकारीयों के साथ मिल कर बगैर किसी अनुबंध के ही 75 फीसदी कार्य राज्य के बाहर के ठेकेदारों को सौंप दिया था | इन ठेकेदारों ने ही ब्लैक मनी को तय स्थानों पर पहुँचाया था | जानकारी के मुताबिक हॉर्टिकल्चर माफियाओं ने स्थानीय ठेकेदारों का मुँह बंद रखने के लिए उन्हें भी तरजीह दी थी | इसके तहत छत्तीसगढ़ के 25 प्रतिशत ठेकेदारों को कार्य दिया गया | वह भी दूरदराज के इलाकों का। 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना से ज्यादा भ्रष्ट्राचार बेलगाम , पीएचई में सरकारी धन की बंदरबांट वाली योजना को ऊपर से संरक्षण का दावा , बैक डेट में रातों रात तैयार हो रहा है खास कंपनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला स्पेशिफिकेशन , आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों पर भ्रष्ट्राचार का वार

बताया जाता है कि पूरवर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में एक प्रभावशील मंत्री के जन्मदिन के मौके पर राजेश – मुकेश ने उन्हें ढ़ाई करोड़ की हीरा जड़ित अंगूठी गिफ्ट की थी | इस अंगूठी को पहनकर मंत्री जी इतना गदगद हुए थे कि उन्होंने अपने विभाग की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी राजेश – मुकेश के कंधों पर डाल दी थी | यही नहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान 15 कांग्रेसी विधायकों की खरीदफरोख्त और उनके दलबदल की जवाबदारी भी राजेश – मुकेश ने अपने हाथों मे ली थी | ये और बात है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा ही साफ़ हो गया था | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के पीएचई विभाग में लगभग 15 हजार करोड़ के टेंडर की बंदरबांट को लेकर भ्रष्ट्राचार का ताना-बाना , केन्द्र और राज्य प्रदत्त आर्थिक मदद का सुनियोजित बंटवारा होने से विकास और मूलभूत सुविधाओं से महरूम हो जाएंगे लाखों आदिवासी , क्या मुख्यमंत्री करेंगे हस्ताक्षेप ? 

दिलचस्प बात यह है कि हॉर्टिकल्चर माफिया जिस तरह से पूरवर्ती सरकार पर हावी रहे उसी तर्ज पर मौजूदा कांग्रेस सरकार में भी उनका दबदबा साफतौर पर नजर आ रहा है | जानकारी के मुताबिक PHE विभाग के अलावा कई और सरकारी महकमों में योजनाओं के क्रियावन्यन का कारोबार राजेश – मुकेश के हाथों में है | बस्तर में लगभग 2 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का संचालन राजेश – मुकेश द्वारा किया जा रहा है | 

जानकारी के मुताबिक हॉर्टिकल्चर माफिया को सहभागी बनाने के बाद नौकरशाह ब्लैक मनी को सुरक्षित रखने में कामयाब  हो जाते है | इसके चलते ही ज्यादातर विभागों में इनकी पूछ परख होती है | फ़िलहाल छत्तीसगढ़ में PHE विभाग के 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा के टेंडर घोटाले की गूंज दिल्ली तक सुनाई दे रही है | इसके दुबई कनेक्शन के सामने आने के बाद आयकर, ईडी और NIA के भी सक्रिय होने की जानकारी मिली है | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि PHE घोटाले की यदि उच्च स्तरीय जाँच हुई तो कई प्रभावशील नौकरशाहों के अलावा बड़े कारोबारी भी जेल की हवा खाने में पीछे नहीं रहेंगे |     

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट्राचार के रणनीतिकार पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरु के इस्तीफे की अटकले , ENC को बलि का बकरा बनाये जाने की भी कवायत तेज , पीएचई विभाग में लगभग 10 हजार करोड़ के टेंडर निरस्त होने के बाद निगाहें मुख्यमंत्री के अगले कदम पर , रायपुर से लेकर दिल्ली तक सरकारी रकम की बंदरबांट और भ्रष्ट्राचार के चर्चे जोरों पर