DSSSB Librarian Vacancy 2025: दिल्ली कोर्ट में लाइब्रेरियन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख तक मिलेगा वेतन

0
11

DSSSB Librarian Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 रात 11 बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (dsssb.delhi.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में लाइब्रेरियन पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में सामान्य वर्ग के लिए 5 और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1 रिक्त पद शामिल है। वहीं डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में सामान्य वर्ग के लिए 1 पद शामिल है।

योग्यता
लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

सैलरी
इन पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-6 के आधार पर 35,400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। हर एक प्रश्न कुल 1 अंक का होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।