DSP साहब का डबल इंजन, दूसरा इंजन लगते ही परिवार में कोहराम, अब बन आई नौकरी पर ? दुष्कर्म का भी अपराध दर्ज….

0
124

दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस के एक शादीशुदा DSP को दूसरी युवती के साथ भी प्रेम की पींगे बढ़ाना भारी पड़ गया है। पड़ता के मुताबिक DSP ने खुद को कुंवारा बताकर पत्नी की तर्ज पर प्रेम संबंध स्थापित किये थे। लेकिन विवाह से पीछे हट गए। इस युवती ने रेप का मामला दर्ज कराते हुए DSP पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उसने शिकायत में कहा है कि सफर के दौरान ट्रेन में हुई मुलाकात पहले प्यार में बदली फिर शादी तक जा पहुंची थी। इस बीच उसे DSP के पहले से ही शादीशुदा होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसने पुलिस में अपराध दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी साहब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पदस्थ है। शिकायत के मुताबिक विवाह के कुछ महीनों बाद ही पीड़ित युवती के पति की मौत हो गई थी। वो विधवा महिला की तर्ज पर गुजर-बसर कर रही थी। लेकिन DSP ने पहले मित्रता और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया और महीनों गुजार दिए। लेकिन शादी को लेकर पीछे हटते रहे। पीड़ित युवती के अनुसार डीएसपी से उसकी मुलाकात 2024 में हुई थी। उसने पहले शादी का प्रस्ताव रख दिया था।

वो उसके प्यार में पड़ गई, युवती ने यह भी बताया कि उसे बाद में पता पड़ा कि DSP पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात को छिपाने पर दोनों के बीच वाद-विवाद भी हुआ था। इसके बाद उसके साथ मारपीट-गाली गलौच कर मुँह बंद रखने के लिए दबाव बनाया गया, जान से मारने की धमकी भी दी गई। दुर्ग के पद्मनाभपुर पुलिस थाने में युवती की शिकायत के बाद 26 मार्च 2025 को डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी का नाम विनोद मिंज बताया जाता है, जो कि दुर्ग जिले के अजाक थाने में डीएसपी के पद पर तैनात है। फ़िलहाल, मामले की विवेचना जारी है।