
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस की DSP कल्पना वर्मा रकम की मांग करने पर अपने गुर्गों से पिटवाती थी। यह कहना है, दीपक टंडन का, दोनों के बीच जारी विवाद में अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग दीपक टंडन के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। उसे बुरी तरह से धोया जा रहा है। ये वीडियो दीपक की होटल के परिसर का ही बताया जाता है।
दीपक ने इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, कि DSP कल्पना वर्मा ने उसके साथ मारपीट के कई वीडियो भी बनाये है। फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर DSP कल्पना वर्मा कारोबार के नाम पर उनसे उल्टा मोटी रकम की मांग कर रही थी। उनके मुताबिक, DSP कल्पना वर्मा ने गुंडों से उनकी पिटाई करवाई और उसका वीडियो भी बनाया था। उन्होंने दावा किया, कि अब यही वीडियो वायरल कर वो उनकी छवि धूमिल करने में जुटी है। दीपक ने यह भी दावा किया, कि उनकी छवि ख़राब करने के लिए AI वीडियो से लेकर कई आपराधिक मामलों में उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। उनकी माने तो, वो अपनी आय-व्यय का पूरा ब्यौरा मांगे जाने पर पुलिस को सौंपेगे। DSP कल्पना के अवैध वसूली की मांग से जुड़ी चैट उजागर की है। इसमें रकम के लेन-देन को लेकर DSP कल्पना वर्मा, फर्जी FIR दर्ज कर सबक सिखाने की धमकी दे रही है।

इस वायरल वीडियो ने दीपक बनाम DSP कल्पना वर्मा मामले की नई परतें फिर सामने ला दी है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को कई दर्शक DSP का इंतकाम करार दे रहे है, कई तो चुटीले अंदाज में ” मारती है, जाने का नहीं ?” जैसी टिपण्णी करने में भी पीछे नहीं है। दरअसल, सोमवार को दीपक टंडन की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में अचानक तैरने लगा। ये कहाँ से आया ? इसका स्त्रोत तो नहीं पता पड़ पाया, लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद दीपक टंडन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है,कि DSP कल्पना वर्मा ने अवैध वसूली के लिए गुंडों का भी सहारा लिया था। मारपीट का वीडियो बना कर उन्हें चुप्पी साध लेने की धमकी दी गई थी। लेकिन अब इस वीडियो को वायरल कर DSP कल्पना वर्मा ने अपने पद और प्रभाव के दुरूपयोग का नया डिजिटल सबूत भी वायरल किया है।

हालांकि,वायरल वीडियो और दीपक के आरोपों को लेकर कल्पना वर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। इस वीडियो में नजर आ रहा है, कि मारपीट करने वाले लोग दीपक से पैसे की भी मांग कर रहे है। उसके साथ गाली- गलौज भी की जा रही है। जबकि मौके पर खड़ा कोई शख्स इस घटना का वीडियो भी बना रहा है। वो भी पूरी बेफिक्री के साथ इस मारपीट को हर एक एंगल से कवर कर रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि दीपक टंडन अपना बचाव भी नहीं कर पा रहे है। यही नहीं मौके से होटल स्टाफ भी नदारद नजर आ रहा है। दीपक के बीच- बचाव के लिए कोई भी शख्स इस वीडियो में नजर नहीं आ रहा है।

आखिर कौन है, ये लोग जो दीपक टंडन को बुरी तरह से मार रहे है ? इस मारपीट का वीडियो बनाने का मकसद भी साफ़ साफ नजर आ रहा है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने जब दीपक टंडन से इस वीडियो की हकीकत पूछी तो इस घटना को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वीडियो को हकीकत बताते हुए दीपक ने दावा किया है, DSP कल्पना वर्मा के अरमानों पर जब पानी फिर गया तो वे अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग करने में जुट गई थी। उनकी माने तो पत्नी को तलाक देने से इंकार करने के बाद कल्पना और उनके बीच संबंध विच्छेद हो गए थे, वो अक्सर बात – बात में आक्रोशित हो जाती थी। मारपीट पर उतर आती थी, इसके लिए गुंडे तक उसकी होटल में जोर जबरदस्ती घुस आते थे। उनके मुताबिक जब उसने लगभग 6 माह पहले बैंक और कच्चे में दी गई, रकम की वापसी और अपनी पत्नी की गाड़ी हैराइडर कार की भी वापसी की मांग की थी, तब DSP कल्पना ने होटल में गुंडे भेज कर इस तरह से पिटवाया था।

DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन को इस मारपीट से पूर्व व्हाट्सप्प में बतौर चेतावनी भी दी थी, अगर मैं लड़ने पर आ गई तो नहीं छोडूंगी, फर्जी 4 -5 FIR दर्ज करुँगी। आप स्कीन पर यह चैट पढ़ सकते है। ये पद और प्रभाव के दुरूपयोग का नहीं तो आख़िर मामला इसका है .. इस पर से तो पुलिस ही पर्दा हटा सकती है । उधर, दीपक टंडन ने खुद मामले की शिकायत कर नए सिरे से पुलिस को शिकायत सौंपी है। उन्हें उम्मीद है, कि दूध का दूध और पानी का पानी साफ़ होगा, उन्हें पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। दीपक ने पुलिस को यह भी बताया है कि वो मांगे जाने पर अपने आय व्यय का पूरा ब्यौरा जांच अधिकारी को सौंपेगे।
DSP कल्पना वर्मा का इंतकाम, रकम वापसी की मांग करने पर ऐसे पिटवाया गुंडों से- पीड़ित दीपक का दावा…
उधर इस मामले को लेकर DSP कल्पना वर्मा से हमने संपर्क किया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया है। फ़िलहाल न्याय की राह तक रहे दीपक टंडन को लेकर जहाँ रोज नए खुलासे हो रहे है। वही मामले की जाँच को लेकर भी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। एक जानकारी के मुताबिक रायपुर के पंडरी और खम्हारडीह थाने में दीपक की पत्नी बरखा द्वारा सौंपी गई शिकायत पर पुलिस ने ना तो दीपक और उसकी पत्न्नी से पूछताछ की और ना ही उनकी गाड़ी की वापसी हुई, फिर भी पुलिस का दावा है, कि दोनों पक्षों की शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। ये कैसी जाँच है, जिसमें पुलिस की निष्पक्षता ही नहीं बल्कि जाँच के तौर-तरीके ही हैरान करने वाले है।
रायपुर के एसएसपी ने साफ़ कर दिया है, कि पंडरी और खम्हारडीह थाने में दोनों ही पक्षों की शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है, वर्तमान में कोई भी शिकायत इन थानों में लंबित नहीं है। ये बयान सामने आने के बाद यह तथ्य भी सामने आया है, दीपक को उनकी पत्नी की कार ना तो वापस मिली और ना ही दोनों थानों से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ऐसे में रायपुर पुलिस की दोनों पक्षो की शिकायतों के निपटारे की दलीले लोगो के गले नहीं उतर रही है।

बहरहाल पुरानी कहावत है,” तू डाल डाल,तो मैं पाद पाद”, कुछ इसी तर्ज पर डीएसपी कल्पना वर्मा बनाम दीपक टंडन का मामला आरोप प्रत्यारोप के तौर पर नजर आ रहा है । फिलहाल इस पहेली को पुलिस ही सुलझा सकती है , कि आखिर माजरा क्या है, देखना गौरतलब होगा , कि दीपक टंडन के द्वारा सौंपी गई नई शिकायतों पर आखिर पुलिस क्या कदम उठाती है ।






