
रायपुर: छत्तीसगढ़ में DSP कल्पना वर्मा बनाम दीपक टंडन के मामले में जानकारी सामने आ रही है, कि दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज करने का सिलसिला शुरू हो गया है, जल्द ही जाँच अधिकारी अपनी रिपोर्ट आईजी रायपुर रेंज को सौंपेगे, इसके साथ ही पुलिस घटित अपराधों को लेकर FIR भी दर्ज कर सकती है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक DSP कल्पना वर्मा, उनके भाई राकेश वर्मा और पिता हेमंत वर्मा ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए रायपुर एसएसपी कार्यालय में दस्तक दे दी है।
![]()
सूत्रों के मुताबिक,आज सुबह सादी ड्रेस में पैदल ही DSP कल्पना वर्मा ने एसएसपी कार्यालय की राह पकड़ी, उनके साथ अन्य परिजन भी पैदल मार्च करते नजर आये। बताया जा रहा है, कि एसएसपी कार्यालय परिसर से कुछ दूर ही वाहन खड़ा कर सुबह लगभग 10 बजे सभी पक्षकार पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए है। जबकि, कल बुधवार को दीपक टंडन ने भी अपनी पत्नी बरखा के साथ बयान दर्ज कर पुलिस को अपनीआपबीती सुनाई है। उन्होंने जाँच अधिकारी को कई मोबाइल चैट और कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे है।
सूत्र यह भी तस्दीक कर रहे है, कि रायपुर ASP कीर्तन राठौर को नया जाँच अधिकारी बनाया गया है। इसके पूर्व दोनों ही पक्षकारों की शिकायत पर जाँच करने बजाए क्रमशः पंडरी और खम्हारडीह स्थानीय थानों ने कार्यवाही को लेकर अपने हाथ खड़े कर लिए थे। DSP कल्पना वर्मा के हितों के मद्देनजर स्थानीय थानों ने बाकायदा ” फेना ” जारी कर उनके खिलाफ शिकायतों को पुलिस हस्तांतरण अयोग्य पाया था। इसमें दीपक टंडन को न्यायालय जाने की सलाह दी गई थी। लेकिन प्यार,अपराध और कारोबार की दास्तान सामने आने के बाद पुलिस महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दिए थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे जाने का फरमान आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा जारी किया गया है। इसके बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने दोनों ही पक्षकारो को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए तलब कर लिया था। उधर, छुट्टी के दिन सादे लिबाज में लोगों की निगाहों से बचते हुए DSP कल्पना वर्मा के एसएसपी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। हालाँकि, इस जाँच -पड़ताल को लेकर रायपुर पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।





