flyover bridge Accident: नशे में चूर युवक ने कार से बाइक सवारों को रौंदा , दो की मौके पर मौत , दो गंभीर, दोनों हवा में उछल कर फ्लाईओवर से गिरे नीचे सड़क पर…

0
25

नागपुर  : शराब युक्त प्रदेशो में इसकी जमकर खपत होने के चलते देश भर में सड़क हादसे की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के किसी न किसी हिस्से से मदहोशी में लगातार हादसों की खबर सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला नागपुर में हुआ है। यहां के सक्करदरा फ्लाईओवर पर एक भीषण सड़क हादसे में एक कार चालक ने पीछे से चार बाइकों को टक्कर मार दी।

टक्कर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस घटना में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि कार चालक के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ है |

उसने नागपुर के सक्करदरा ब्रिज पर पुल पार कर रहे चार दोपहिया वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दो लोगो की मौके पर ही कुचल जाने से मौत हो गई | जबकि दो अन्य बाइक सवार हवा में उछल कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए ।जानकारी सामने आ रही है कि कार चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था । लोगो के मुताबिक वे बाल बाल बचे | उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार के नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ |