बिलासपुर : CG News : छत्तीसगढ़ में यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा हो। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं और उनका वीडियो भी वायरल होता है। मगर इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षक नशे में चूर लड़खड़ाते कदमों से स्कूल पहुंचा जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि मामला बिलासपुर से निकल कर सामने आया है।
मिली जानकरी के अनुसार मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल में संकुल प्रभारी टीचर रामसागर कश्यप शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचा। जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा, तब बाकी के टीचर नहीं पहुंचे थे। लड़खड़ाते संकुल प्रभारी को देखकर सरपंच सहित ग्रामीण भड़क गए। दरअसल, संकुल प्रभारी नशे में खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे।
यहां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के बाद पंचायत में ग्राम सभा की बैठक हुई, जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, रोज स्कूल में देरी से आने वाले शिक्षकों से भी घोषणापत्र भराया गया। पंचायत के रजिस्टर में लिखे घोषणा पत्र में सभी शिक्षकों ने रोज समय पर स्कूल आने का संकल्प पत्र भरा है। साथ ही स्कूली कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत की ओर से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।
जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा – शराबी शिक्षक
शिक्षक कश्यप कह रहा है कि आप लोगों को जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा। मैं तो स्कूल आ गया हूं, बाकी टीचर का तो पता भी नहीं है। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने टीचर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है और उनके खिलाफ विभाग के अफसरों से शिकायत भी की है।