शराब के नशे में चूर सब इंस्पेक्टर ने महिला को कार से रौंदा , हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

0
13

नई दिल्ली / राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियों सामने आया है | यहां शराब के नशे में चूर पुलिस कर्मी ने सड़क पर चल रही एक महिला को अपनी कार के नीचे रौंद डाला | घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव के पास एक महिला सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी वहां आई एक सफेद रंग की कार ने उस महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला के सड़क पर गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की | नशे में धुत कार के अंदर बैठे शख्स ने नीचे फंसी महिला को घसीटते हुए कुचलकर मौके से फरार हो गया। लेकिन इस महिला की किस्मत अच्छी थी जो इस हादसे में बाल-बाल बच गई | 

इस पूरी घटना का वीडियों यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है | वीडियों में साफ़ नजर आ रहा है कि एक सफ़ेद रंग की कार पहले पैदल चल रही एक महिला को टक्कर मारती है और फिर उसके बाद घसीटते हुए कुचलकर फरार हो जाती है |   

https://youtu.be/R-c87bNc3lA

पुलिस के मुताबिक आरोपी एक सब-इंस्पेक्टर है। जिस वक्त ये घटना घटित हुई दारोगा शराब के नशे में चूर था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर को महज कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।