
ग्वालियर ; – ग्वालियर में गुरुवार रात एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हादसे में कार चालक सहित छह से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मिश्रा पेट्रोल पंप के पास हुआ। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी और देखा गया कि एक क्रेटा कार पेट्रोल पंप के कोने पर खड़ी ई-रिक्शा से जा टकराई। ई-रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कार ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी।

हादसे के बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार को सीधा किया और घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना में शामिल कार पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। चश्मदीदों का दावा है कि कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।