नशे में धुत्त आईजी साहब घुस गए एक महिला के घर, हैरत में माँ – बेटी, घर से खदेड़ने पर महिला से की बदतमीजी, आईजी साहब गिरफ्तार, एसपी साहब ने भी आव देखा ना ताव आईजी साहब को फ़ौरन लिया हिरासत में, मचा बवाल

0
12

चंडीगढ़ / एक महिला के साथ बदतमीजी करना आईजी साहब को महंगा पड़ गया | उन्हें उन्ही के अधीनस्त रहे एक एसपी ने फ़ौरन हिरासत में ले लिया | एसपी साहब इस बदतमीज आईजी को हवालात की सैर करवाना चाहते थे | लेकिन बवाल मचने के बाद उन्हें कुछ नरमी बरतनी पड़ी | फिर भी आईजी साहब की गिरफ्तारी का मामला सुर्ख़ियों में है | एक महिला के साथ लड़ाई झगड़ा करने के मामले में हरियाणा कैडर के आईजी हेमंत कलशन गिरफ्तार कर लिया गया हैं | एक स्थानीय महिला की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी | 

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है | पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अगस्त को एक महिला ने हेमंत कलशन पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी | उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि हेमंत कलशन ने उसके घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की | इस मामले की जाँच की गई थी | महिला की शिकायत पर थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया था | 

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक कालौनी पिन्जौर में भी सतेंद्र कौर की शिकायत के मुताबिक आईजी कलशन ने 21 अगस्त की रात को शराब के नशे में उसके घर में घुसकर मारपीट की थी | नशे में धुत्त आईजी साहब ने उनकी बेटी के साथ भी बदसलूकी की | उन्होंने स्थानीय थाने में घटना की सूचना दी थी | जाँच के बाद पुलिस ने इस मामले में भी कलशन के खिलाफ केस दर्ज किया है | सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक हेमंत कलसन के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न और जोर जबरदस्ती किसी के घर दाखिल होने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है |

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी कलसन को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया है | फ़िलहाल पुलिस पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करेगी |  बताया जाता है कि नशे में धुत्त आईजी साहब को घर से खदेड़ने के लिए पीड़ित माँ – बेटी को जमकर कसरत करनी पड़ी | घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया | इसके बाद स्थानीय एसपी ने मामले का संज्ञान लिया | 

ये भी पढ़े : छापे में 1 करोड़ कैश और 3 किलो सोने – चांदी और हीरे के गहने देख दंग रह गई CID, बड़े घोटाले का हुआ पर्दाफाश