नशे में धुत्त पूर्व मुख्य सचिव ने डिवाइडर पर चढ़ाई कार, टूटा हाथ, मोबाइल पर तूतू-मैंमैं गाली-गलौज के बाद हादसा, छत्तीसगढ़ में ED की धमक से कई नेता और नौकरशाहों ने खोया आपा…

0
51
प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड ने तेज रफ़्तार कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद दरवाजा भीतर की ओर जा घुसा। इस हादसे में ढांड का दांया हाथ बुरी तरह से चोटग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि कार सवार लोग नशे में धुत्त थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहाँ इलाज के दौरान ढांड के हाथ में फैक्चर पाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक हाथ में दो फैक्चर है, इलाज जारी है। घटना रायपुर के गौरव पथ इलाके की बताई जाती है। हादसा, हालिया घटित बताया जाता है। हादसे की सूचना पुलिस को ना देने के कई कारण भी बताये जा रहे है। यह भी बताते है कि कार सवार मामूली रूप से घायल दो शख्स ढांड को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद मौके से खिसक लिए। मामला ड्रिंकिंग ड्राइव का बताया जाता है। इसके चलते घटना की सूचना पुलिस को ना दिए जाने की जानकारी भी मिली है।

उधर सूत्र तस्दीक कर रहे है कि ढांड के साथ कार में मौजूद अन्य दो शख्स भी किसी रासायनिक क्रिया के बाद अपना आपा खो चुके थे। उनकी भी हालत पूर्व मुख्य सचिव की तर्ज पर बताई जा रही थी। एक सवार के मुताबिक कार स्वयं विवेक ढांड चला रहे थे। बकौल चश्मदीद, यह घटना उस वक़्त हुई जब साहब की मोबाइल पर किसी से हॉट टॉक हो रही थी। उन्होंने उस शख्स को फटकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी तुम लबरा की लबरा रहे, इस पर मोबाइल पर बतिया रहे शख्स ने पटलवार करते हुए साहब को मोटी-मोटी गालियों के साथ बेवकूफ कह डाला, बस इतना सुनते ही साहब भड़क गए और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया, इधर सड़क पर डिवाइडर आ गया, उधर अपना आपा खो चुके ढांड साहब ने बगैर सुरक्षा नियमों की परवाह किये, SCODA गाड़ी पूरी रफ़्तार के साथ डिवाइडर पर चढ़ा दी।

गुस्से से आग-बबूला हो रहे घायल शख्स के मुताबिक, इनके कारण दो-दो सरकारे चली गई, अब हम बड़ी मुश्किल से बचे है, लानत है ऐसे तजुर्बेकारी की, मैं तो अपने घर जाता हूँ, तू भी जा। ऐसा कहकर अस्पताल से दोनों मामूली रूप से घायल शख्स खिसक लिए।

बताते है कि दर्द से कराह रहे, ढांड साहब को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। उधर न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने हालचाल जानने के लिए पूर्व मुख्य सचिव से संपर्क साधा, उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।